सुरक्षा की गारंटी 112 पर घंटी, दुर्घटना से दूरी हेलमेट है जरुरी

पटना। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में जिला प्रशासन पटना द्वारा लगातार दूसरे दिन जेपी गंगापथ पर आपात नम्बर सेवा 112 एवं सड़क सुरक्षा विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया गया। कलाकारों द्वारा आकर्षक ढंग से कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया एवं जनता को जागरूक किया गया।

नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति विभाग द्वारा सूचीबद्ध संस्था महिला एवं बाल सेवा मंचए पटना द्वारा की गई। कलाकारों द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार द्वारा आपातकालीन सेवाओं के लिए एकल नम्बर 112 शुरू किया गया है। पुलिस, अग्निशमन एवं एम्बुलेंस सेवा हेतु यह एकीकृत नम्बर है। दक्ष महिला पुलिस कर्मियों द्वारा सेवा का संचालन किया जा रहा है। स्टेट ऑफ द आर्ट केन्द्रीकृत कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर है।

नामचीन संस्कृतिकर्मियों द्वारा सड़क सुरक्षा के मंत्र एवं आपात नम्बर सेवा 112 के बारे में काफ ी मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। दर्शकों ने काफ ी लुत्फ उठाया तथा कहा कि सड़क सुरक्षा एवं आपात नंबर सेवा के बारे में उनका काफ ी ज्ञानवर्धन हुआ है। वे सभी सड़क सुरक्षा के मानकों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करेंगे तथा अन्य लोगों को भी 112 पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में बताएंगे।

साथ ही सभी लोगों के बीच सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाएंगे। गौरतलब है कि आम जनता को जागरूक करने के कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को भी किया गया था। इस अवसर पर विभागीय पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *