बहुमुखी प्रतिभा की धनी है शशीता राय

आकर्षक नैन नक्श के साथ ही इनकी छवि सामने वाले को मोहित कर लेती है जितनी खूबसूरत नजर आती है उतनी ही मधुर आवाज है इनकी यह हैं गायिका व अभिनेत्री शशिता राय
भोजपुरी फिल्म जगत में नाम कमाने वाली और अपनी एक्टिंग से दर्शकों पर छाप छोड़ने वाली शशिता राय ने अपनी कई फिल्मों के बारे में जिक्र किया साथ ही उन्होंने बताया कि वह थिएटर से भी जुड़ी हुई है। मगही भाषा में “दरोगा भाभी” सीरियल की शूटिंग पूरी कर लौटी ,शशिता राय का कहना है कि यह सीरियल दर्शकों को काफी पसंद आएगा।
शशिता गायकी के क्षेत्र में भी काफी शोहरत हासिल कर चुकी है इनके गाए भजन लोगों में काफी पसंद किये जाते हैं । इनकी इच्छा है कि वह हिंदी फिल्म इण्डस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हों और वह इस कोशिश में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा है कि अपने मेहनत के बल पर मैं यह मुकाम हासिल जरूर करूंगी

शशिता रॉय अपने बारे में बताती हैं कि वह दरभंगा बिहार से हैं और वह वेस्ट बंगाल रहती हैं। ऐक्ट्रेस सिंगर दोनों हूँ भाषा हिन्दी, बंगला, पंजाबी, भोजपुरी, मैथिली, बंजीका मगही सब जानती हूँ ,बचपन से ही कुछ बनना चाहती थी फैमिली सपोर्ट नहीं मिला कम उम्र में शादी कर दी गई शादी के बाद पति का पूरा सपोर्ट मिला और एक्टिंग के साथ – साथ गायन का सिलसिला शुरू हो गया। 12 साल पहले मैं एक शिव मंदिर में भगवान शिव के भजन के गाने से मेरे जीवन में एक नई शुरुआत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *