पटना। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के चुर्क स्टेशन पर एनआई कार्य किया जाना है । इस कारण 3 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है।
25 अगस्त से 31 अगस्त तक चोपन से खुलने वाली 13309 चोपन प्रयागराज एक्सप्रेस तथा प्रयागराज से खुलने वाली 13310 प्रयागराज चोपन एक्सप्रेस, 25 अगस्त से 27 अगस्त तक वाराणसी से खुलने वाली 13343 वाराणसी शक्तिनगर एक्सप्रेस, 26 जुलाई से 28 जुलाई तक शक्तिनगर से खुलने वाली 13344 शक्तिनगर-वाराणसी एक्सप्रेस, 24, 28, 29, 30 व 31 अगस्त को वाराणसी से खुलने वाली 13345 वाराणसी-सिंगरौली एक्सप्रेस, 25, 29, 30, 31 अगस्त तथा 1 सितंबर को सिंगरौली से खुलने वाली 13346 सिंगरौली वाराणसी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया है।