भाजपा के पास तिलिस्म है कि सत्ता में हैं तो मंगलराज और आउट होते ही जंगलराज

पटना। बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट के दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा को जमकर लताड़ा है। तेजस्वी ने कहा कि जब भाजपा राज्य में डरती है या हारती है तो वह अपने तीन जमाई सीबीआई, ईडी और आईटी को आगे रखती है।

उन्होंने बुधवार को राजद के नेताओं के ठिकानों पर चल रही सीबीआई छापेमारी की ओर इशारा करते हुए कहा कि गुरुग्राम में एक मॉल को मेरे नाम से जोड़ा जा रहा है जो पूरी तरह से भ्रामक है। जैसे ही इसकी सूचना मिली तो संबंधित मॉल के बारे में जानकारी बेवसाइट के माध्यल से निकाला तो पता चला कि उसके हरियाणा के भिवानी निवासी कृष्ण कुमार का है। हैरत की बात तो यह है कि उस मॉल का शुभारंभ भाजपा के सांसद ने ही किया था।

उन्होंने कुछ दस्तावेजों के साथ खुद पर लगे कथित आरोपों को सिरे नकारा और कहा कि भाजपा की साजिश है जो नहीं चलेगी। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा वाले हमारी एकजुटता से डरते हैं। आज जब नीतीश कुमार के साथ मिलकर हमने सरकार बना ली है तो उससे भाजपा को डर हो गया है लेकिन हम समाजवादी लोग किसी से डरने वाले नहीं हैं। महाराष्ट्र वाला खेला बिहार में नहीं हो सकता है।

उन्होंने कहा कि जब मैं विदेशों में जाता हूं तो बीजेपी मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करती है। मैं हनीमून मनाने भी गया तो मेरे खिलाफ लुक आउट नोटिस था और जब नीरव मोदी, मेहुल चौकसी तथा ललित मोदी जैसे धोखेबाज भाग जाते हैं तो उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी नहीं करते। पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा दिए गए बयान भाजपा के सीएम नीतीश पर रन आउट करके भागने के आरोप पर तेजस्वी ने कहा कि अब कोई रन आउट नहीं होने वाला है।

इस बार सबसे लंबी इनिंग होगी। नीतीश कुमार के साथ मिलकर हमलोग बिहार में सबसे लंबी इनिंग खेलेंगे। असली पीड़ा तो 2024 का डर है। ये लोग डरते हैं कि हमलोग एक जुट हो जाएं तो संघी लोग भाजपा का सफ ाया हो जाएगा। भाजपा के साथ हाथ मिला लीजिए तो हरिश्चंद्र और हाथ नहीं मिलाइगा तो रेपिस्टए क्रिमिनलए भ्रष्टाचारी।

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा क्षेत्रीय पार्टी खत्म करने की बात करते हैं तो हम लोगों के पास यहीं उपाय था। हम देश को टूटने नहीं देंगे, झुकने नहीं देंगे। हम सब एक ही परिवार के लोग हैं। हम समाजवादी विचारधारा के लोग हैं। हम लोगों के खेत में आप फ सल उगाने का सोच रहे हैं तो ऐसा नहीं होने देंगे। हमारी पार्टी पुरखों की है हमारे पास ही रहेगी। उन्होंने कहा कि सत्ता जाने से भाजपा बेचैन है। हम भाजपाइयों से जानना चाहते हैं कि ऐसा कौनसा तिलिस्म है जो ये सत्ता पर रहते हैं तो मंगल राज रहता है और आउट होते ही जंगलराज। बिहार के लिए यह गाली है यहां क्या हम जानवर बैठे हैं। बिहार के लोगों को जानवर कह रहे हैं इसे नैरेटिव मत बनाइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *