लालू नीतीश के नेतृत्व में विपक्षी दलों की एकता से भाजपा में खलबली- राजद

पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि जैसे जैसे विपक्षी दलों की एकता को कड़ी दर कड़ी मजबूती मिल रही है वैसे वैसे भाजपा के खेमे में बौखलाहट और घबराहट स्पष्ट रूप से दिख रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा और अब केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के संबंध में की गई ओछी और अमर्यादित टिप्पणियों से स्पष्ट होता है कि भाजपा बिहार के राजनीतिक संदेश से डर गई है और उसे लग रहा है की 2024 से पहले महागठबंधन नये आयाम के साथ केंद्र की राजनीति मे मजबूती होकर उभर रही है जो नरेन्द्र मोदी सरकार के लिये खतरा का संदेश है।

एजाज ने आगे कहा कि जहां केंद्र की जनविरोधी, महंगाई बढ़ाने वाली, युवा और किसान के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली तथा गरीबों को और गरीब बनाने वाली केंद्र सरकार के खिलाफ एक मजबूत गोलबंदी नीतीश कुमार और लालू प्रसाद जी के सफल नेतृत्व में मजबूत आकार और आधार के तौर पर सामने आ रहा है और इस तरह की गोलबंदी देश की राजनीति को परिवर्तन का कारक बनेगा ।

एजाज ने आगे कहा कि जो काम की बात नहीं करते हैंए वही मन की बात करके अपने हिसाब से मनमानी कर रहे हैं और हम दो हमारे दो की नीतियों पर चलकर देश के 135 करोड़ जनता को धोखा दे रहे हैं। उनके साथ जुमलाबाजी करके कहीं ना कहीं भ्रम की स्थिति खड़ा करके समाज में नफ रत का घोल घोलकर देश को कमजोर कर रहे हैं लेकिन बिहार से जो मोहब्बत की राजनीति का आगाज हुआ है उसे अंजाम तक पहुंचाने में देश की सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर भाजपा को करारा जवाब देगी।

इन्होंने ने कहा कि भाजपा अपने शासन काल का दुरुपयोग करके एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दलों को बदनाम करने का अभियान चला रखा है और बारी बारी से सभी विपक्षी दलों को टारगेट किया जा रहा है जो भाजपा की रणनीति का हिस्सा है। विपक्ष को बदनाम करो और सत्ता में रहकर कोई काम ना करो किसी नीति पर भाजपा की केंद्र सरकार चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *