शाहरुख खान को 2 लाख का नोटिस

shahrukhkhan

मुंबई : शाहरुख़ के घर ‘मन्नत’ के बाहर बने गैरकानूनी रैंप को तोड़ने के लिए मुम्बई बीएमसी ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को 2 लाख रुपये चुकाने का नोटिस भेजा है | वहीं शाहरुख़ को 7 दिनों के अंदर 2 लाख रुपये बीएमसी को देने हैं | आपको बता दें कि जनता के लिए बनाई गई सड़क पर शाहरुख ने अपनी वैनिटी वैन खड़ी करने के लिए एक रैंप बनाया था | पिछले महीने ही शाहरुख़ के घर के बाहर बने रैंप को बीएमसी ने तोड़ा था |
वहां के रहने वाले लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की थी. इस रैंप के कारण राह चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था | वहीं उस क्षेत्र की बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने भी बीएमसी से उस रैंप को तोड़ने के लिए शिकायत की थी | यह रैंप गैरकानूनी ढंग से बनाया गया था | इन्‍हीं कारणों से बीएमसी ने उस रैंप को तोड़ दिया और उसे तोड़ने में हुए खर्च का बिल शाहरुख़ खान के पास भेजा है जिसकी रकम करीब 2 लाख रुपये है | वहीं अगर शाहरुख 7 दिनों के अंदर रूपये जमा नहीं करते हैं तो ये पैसे शाहरुख के प्रॉपर्टी टैक्‍स में जोड़कर वसूल किया जायेगा | बीएमसी के बांद्रा खार वार्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 489 (1) MMC act के तहत शाहरुख खान को 2 लाख का नोटिस भेजा जा चुका है | इस एक्ट के तहत गैरकानूनी स्ट्रक्चर को तोड़ने के बाद उसकी कीमत वही भरता है जो इसका इस्तेमाल कर रहा होता है |

Related posts

Leave a Comment