पटना। बीती रात गंगा में हुए नाव दुघर्टना में लापता लोगों के शव की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। डीपीआरओ ने बताया कि मनेर शेरपुर के निकट कल संध्या नाव दुर्घटना में मिसिंग लोगों की तलाश लगातार जारी है।
लगभग 5 लोगों के गुमशुदा होने की बात कही जा रही है। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्रशासन की टीम मौके पर लगातार मौजूद है। छह बोट से तलाशी हो रही है। सोमवार को एनडीआरएफ द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन में दो शव बरामद किया गया है।
जो दाउदपुर वार्ड संख्या एक निवासी विनोद राय तथा दाउदपुर वार्ड संख्या एक निवासी कंपन देवी के रुप में शव की शिनाख्त की गयी है। अन्य लोगों की तलाश लगातार जारी है।