हड़ताल के दौरान भी शहर को स्वच्छ रखने में लगा पटना नगर निगम

पटना। हड़ताल एवं विपरीत परिस्थितियों के बाद भी पटना नगर निगम के कर्मियों द्वारा शहर को स्वच्छ रखने के लिए लगातार विशेष सफ ाई अभियान चलाया जा रहा है।

सोमवार को भी आउटसोर्सिंग कर्मियों एवं मशीनों की सहायता से शहर में कूड़ा उठाव और सफ ाई का काम सुनिश्चित कराया गया। सोमवार की सुबह की पाली में 395 गाडिय़ां निकले जिन्होंने विभिन्न सार्वजनिक स्थानों से कूड़ा उठाव किया। इसके साथ ही शाम में भी टीमों को निकाला जा रहा है नगर आयुक्त द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कार्य को सुचारू रूप से करते रहे।

पटना नगर निगम के अजीमाबाद अंचल में 66, पाटलिपुत्र अंचल में 102, पटना सिटी अंचल में 56, नूतन राजधानी अंचल में 81, बांकीपुर अंचल में 73 तथा कंकड़बाग अंचल में 11 गाडिय़ों द्वारा सफाई किया जा रहा है। पटना नगर के सभी अंचलों द्वारा प्रतिदिन दो पाली में फ ॅागिंग की टीम निकल रही है। दिन के साथ रात्रि में भी प्रमुख सड़कों एवं मोहल्लों में फ ॅागिंग की गाडिय़ों को घुमाया जा रहा है जिससे बरसात के दौरान होने वाली बीमारियों पर भी रोकथाम लग सके।

इसके साथ ही चुना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर नाले के किनारों को स्वच्छ बनाये रखने का प्रयास किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment