15 अगस्त से पहले पूरा करें बेर्रा बराज का काम-संजय झा

पटना। जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने मसौढ़ी प्रखंड में बेर्रा ग्राम के निकट दरधा नदी पर नवनिर्मित बेर्रा बराज और पईन के पुनस्र्थापन कार्य का स्थल निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

बेर्रा बराज का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। जल संसाधन मंत्री ने निरीक्षण के दौरान इस बराज को लोकार्पण के लिए 15 अगस्त से पहले पूरी तरह तैयार कर लेने सहित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया है। इसके बायें मुख्य नहर की लंबाई 8 किलोमीटर है जबकि इससे निस्सृत लघु नहर की लंबाई भी 8 किलोमीटर है।

इस महत्वपूर्ण कार्य से मसौढ़ी प्रखंड के महुआ बिगहा गाँव से बरनी गाँव तक अनेक गांवों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। वर्तमान में दरधा नदी में उच्चतम बाढ़ की स्थिति में इस चैनल से सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो पाती है लेकिन बाढ़ अवधि समाप्त होते ही पुन: सिंचाई कार्य बाधित हो जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए इस बराज का निर्माण और 16 किलोमीटर में पईन का पुनस्र्थापन कार्य कराया गया है।

इस महत्वपूर्ण सिंचाई योजना से मसौढ़ी प्रखंड के बेदरी बिगहा, बलैठा, बेर्रा, गेलहा बिगहा, नदौल, बहादुर बिगहा, रेमन, जेलल बिगहा, सगुनी, पकरी, शेखपुरा, गुलरिया बिगहा एवं बोर्नी आदि ग्रामों में लगभग 3187 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *