जेपी गंगा पथ के गायघाट प्वाइंट का अवरोध दूर

पटना। डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने पटना सिटी में निर्माणाधीन जेपी गंगा पथ, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन, खानकाह मुनिमिया, मित्तन घाट तथा अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी के निर्माणाधीन आवास के कार्यों का निरीक्षण किया और इसे समय से पूरा करने का निर्देश दिया।

डीएम ने निर्माणाधीन जेपी गंगा पथ के गायघाट प्वाईंट का निरीक्षण किया । बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सूचित किया था कि यहाँ स्थानीय लोगों द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा था। जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित कर जमीन की नापी कराकर अवरोध को दूर कर दिया गया है। नापी में स्थानीय लोगों द्वारा दावा की जा रही जमीन सरकारी प्रमाणित हुई है। उसके बाद डीएम द्वारा कंटाही घाट का निरीक्षण किया गया।

डीएम डॉ सिंह ने उप महाप्रबंधक बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को तीव्र गति से काम पूर्ण करने का निर्देश दिया। विकसित बिहार के सात निश्चय के अंतर्गत पटना सिटी अनुमंडल में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण किया जा रहा है। डीएम डॉ सिंह द्वारा खानकाह मुनिमिया, मित्तन घाट का निरीक्षण किया गया। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया था कि खानकाह मुनिमिया में समय समय पर काफ ी भीड़ होती है।

डीएम डॉ सिंह ने बताया कि आम लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए जनहित में गायघाट से कंगन घाट तक निर्मित पुराना गंगा पथ से खानकाह मुनिमिया को सम्र्पक ता प्रदान की गई है। डीएम डॉ सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी के निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया। एसडीओ का वर्तमान आवास जेपी गंगा पथ के एलाईनमेंट में आ रहा था। डीएम डॉ सिंह ने उन्हें 15 अगस्त तक नये आवास में स्थानांतरित करने का निदेश दिया। इस अवसर पर अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *