आरा स्टेशन पर रुकेगी उपासना एक्सप्रेस

पटना। यात्रियों की सुविधा हेतु हावड़ा और देहरादून के बीच चलने वाली 12327 व 12328 हावड़ा देहरादून हावड़ा उपासना एक्सप्रेस का आरा स्टेशन पर 7 अगस्त से प्रायोगिक तौर पर छ: माह के लिए दो मिनट का ठहराव दिया जा रहा है।

12328 देहरादून हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 16.24 बजे आरा पहुंचेगी और 16.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह 12327 हावड़ा देहरादून उपासना एक्सप्रेस 21.35 बजे आरा पहुंचेगी और 21.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *