वॉशिंग एक्सप्रेस की राजा बाजार शाखा का हुआ भव्य शुभारंभ

पटना : भारत की सबसे विश्वशनीय लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनर्स कंपनी वॉशिंग एक्सप्रेस ने रविवार को अपनी राजा बाजार शाखा का भव्य शुभारंभ किया। राजा बाजार, राजेंद्र पैलेस स्थित वॉशिंग एक्सप्रेस का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री जीतेन्द्र कुमार राय ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि पटना के इस क्षेत्र की आबादी घनी है और यहाँ के लोगों को वॉशिंग एक्सप्रेस जैसे विश्वशनीय लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनर्स की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने वॉशिंग एक्सप्रेस के कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है आप ग्राहकों को अपनी बेहतरीन सेवा देकर उनके उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
वहीं मीडिया को संबोधित करते हुए वॉशिंग एक्सप्रेस के संस्थापक राहुल कालरा ने बताया कि इस लॉन्ड्री चेन की शुरुआत पटना से हुई थी और आज यह ब्रांड देश की छह राज्यों में 29 स्टोर का संचालन कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम अपनी बाकि शाखाओं की तरह इस शाखा से भी ग्राहकों तक अपनी उत्कृष्ट सेवा पहुंचाएंगे।
वॉशिंग एक्सप्रेस की राजा बाजार शाखा के फ्रेंचाइज ओनर शयान आमिर ने बताया कि वॉशिंग एक्सप्रेस सभी लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनर्स की जरूरतों के लिए एक उपयुक्त स्थान है। उन्होंने कहा कि वॉशिंग एक्सप्रेस ग्राहकों को ड्राई क्लीनिंग, लॉन्ड्री, सोफा क्लीनिंग, शू लॉन्ड्री, लगेज लॉन्ड्री, कर्टेन लॉन्ड्री, स्टीम आइरनिंग, फ्री पिक एंड ड्रॉप सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है। इस अवसर पर शहर के गण्यमान्य अतिथिओं के साथ वॉशिंग एक्सप्रेस से जुड़े सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *