बेगूसराय की घटना का सरगना कौन, बताएं भाजपा के नेता-चौधरी

पटना। राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से भारतीय जनता पार्टी के लोग सरकार को बदनाम करने के लिए तरह तरह की घटनाएं अपने लोगों से करवा रही है।

बेगूसराय की घटना इसकी ताजा उदाहरण है बेगूसराय की घटना के बाद भाजपा के तथाकथित फ ायर ब्रांड नेता ने आरोप लगाना शुरू कर दिया। बिहार में जंगलराज आ गया तथा बेगूसराय की घटना आतंकवादी हमला है। यह हमला हिंदुओं पर है अब उन्हें खुलासा करना चाहिए कि जो चारों अपराधी पकड़े गए हैं वह कौन है।

जो पूछताछ से पता चला है कि उन अपराधियों को भी कोई बड़े लोग फ ायरिंग करने का आदेश देकर दहशत फैलाने का जो निर्देश दिया गया था वह निर्देश देने वाले कौन हैं। भारतीय जनता पार्टी को यह भी बताना चाहिए अपराधी का संबंध किस पार्टी से है। जब से अपराधी पकड़ में आए हैं और अपराधियों के द्वारा खुलासा हुआ है तब से भारतीय जनता पार्टी के लोग मौन क्यों हो गए।

क्या उनकी सच्चाई खुलने से भाजपा में बेचौनी बढ़ गई है यह सब भारतीय जनता पार्टी को खुलासा करना चाहिए। बिहार के लोकप्रिय शासन को बदनाम करने के लिए तरह तरह के साजिश रच रही है। जनता सब समझ रही है कि पूरे बिहार में भाजपा अपने लोगों से बिहार में दहशत फैलाने का काम करवा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *