पटना। राष्टï्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने बक्सर जिला में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की हुई मौत पर मृतकों प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। मृतक परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि बक्सर समेत बिहार के जिन जिन जिलों में जहरीली शराब पीने से लोगों की मृत्यु हो रही है उसके लिए पूरी तरह से नीतीश सरकार कि गलत शराब नीति दोषी है। सरकार के मुखिया नीतीश कुमार हैं और किसी भी अच्छे कार्य का सेहरा नीतीश कुमार लेते हैं तो जो भी बुरे काम हो रहे हैं उसका सेहरा भी नीतीश कुमार को लेना पड़ेगा। क्या नीतीश जी बतलाने का काम करेंगे की किसकी असफलता के कारण जगह जगह जहरीली शराब मिल रही है, सरकार आपकी है और शराबबंदी भी लागू है परंतु शराब बंदी लागू होने के बावजूद अगर घर-घर शराब ऊंची कीमतों पर पहुंचाई जा रही है और गरीब लोग उस महंगी शराब को पीने में असमर्थ हो रहे हैं और इस कारण सस्ती जहरीली शराब पीकर लोग मर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस कानून पर सवाल उठा रहे हैं राज्य हित में सभी दल के लोगों को बैठा कर इस पर विचार विमर्श करने की जरूरत है और मिलजुल कर शराब नीति पर पुन: विचार करने की जरूरत है।
Related posts
-
नवरात्री डांडिया नाईट – 2024 में एलएसडी बैंड ने मचाया धमाल
पटना : अष्टमी की रात लेडी स्टीफेन्सन हॉल डांडिया की धुन से सराबोर रहा। रात भर... -
औरंगाबाद जिला प्रेस क्लब के चुनाव में विकास सिंह बने अध्यक्ष और संजय सिन्हा महासचिव
नियमानुसार सम्पन्न करायी गयी चुनाव प्रक्रिया : कमल किशोर औरंगाबाद। बुधवार को कर्मा रोड स्थित चित्रगुप्त... -
हिंदी लव सॉंग “मेरा सुकून है” को राजगीर के खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया
पटना,याशिका म्यूजिक इंटरटेनमेंट के बैनर तले हिंदी लव सॉंग “मेरा सुकून है” को राजगीर के खूबसूरत...