पटना। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह काफी हर्षोल्लास से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा झंडोतोलन किया गया एवं राष्ट्रध्वज को सलामी दी । अपने संबोधन में जीएम श्री शर्मा ने कहा कि पूरा विश्व कोविड-19 के महामारी के दौर से गुजर रहा है और हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि वैक्सिनेशन हेतु विशेष अभियान के तहत कोरोना से बचाव हेतु शत-प्रतिशत कर्मचारियों का वैक्सिनेशन कराया जा चुका है। 60 वर्ष से अधिक आयु के सेवानिवृत रेलकर्मियों व उनके आश्रितों एवं फ्रंटलाईन चिकित्साकर्मियों को वैक्सिन का बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। साथ ही 15-18 आयु वर्ग के आश्रितों का वैक्सिनेशन प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद हमनें सतत् विकास एवं मुस्कान के साथ यात्रियों की सुरक्षित यात्रा की प्रतिबद्धता का निर्वहन करते हुए चालू वित्तीय वर्ष (2020-21) में अबतक कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं । चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम नौ महीनों में पूर्व मध्य रेल को कुल 16 हजार 110 करोड़ रुपये की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है। चालू वित्तीय वर्ष में दिसम्बर माह तक हमने 119.42 मिलियन टन माल ढुलाई की है। स्क्रैप बिक्री के क्षेत्र में 2021-22 में रु. 240 करोड़ लक्ष्य के विरूद्ध दिसंबर माह तक रु.184 करोड़ की आय प्राप्त हो चुकी है। आधारभूत संरचनाओं के विकास पर बोलते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में अबतक 42 किमी दोहरीकरण, 20 किमी आमान परिवर्तन तथा 09 किमी नई लाईन का निर्माण कार्य पूरा करते हुए कुल 71 किमी लाईन परिचालन हेतु खोला जा चुका है। यात्री सुविधा पर बोलते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 04 जोड़ी नई ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया, 02 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन विस्तार किया गया, 03 जोड़ी ट्रेनों में 12 कोच का स्थायी संयोजन किया गया, विभिन्न ट्रेनों में 357 कोच का अस्थायी संयोजन किया गया । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Related posts
-
महादेवपुरी में अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य अर्पित किया गया
पटना, राजधानी पटना के महादेवपुरी में अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य अर्पित किया गया।आज लोक आस्था... -
‘नई दिशा परिवार’ ने अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य अर्पित किया।
पटनासिटी,सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था ‘नई दिशा परिवार ने आज बेलवरगंज, पटना सिटी स्थित गिरिराज उत्सव पैलेस में अस्ताचलगामी... -
CM ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य, विभिन्न छठ घाटों का भी भ्रमण किया
पटना, 07 नवम्बर 2024 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दानापुर के नासरीगंज घाट से कंगन घाट तक...