सामयिक परिवेश का 15 वां स्थापना दिवस समारोह

पटना।  अंर्तराष्टï्रीय स्तर पर सक्रिय सामाजिक साहित्यिक संस्था सामयिक परिवेश का 15 वां स्थापना दिवस समारोह पटना के जगदेव पथ रोड स्थित ज्योतिपुरम में मनाया गया। कार्यक्रम में संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा ने कहा कि सामयिक परिवेश का कार्य क्षेत्र पूरे विश्व में विस्तृत है। संस्था के सदस्यों द्वारा समय-समय पर सहायता और समन्वय के कार्यक्रम चलाए जाते हैं। कोविड-19 के दौरान संस्था के सदस्यों ने जरूरतमंदों की मदद की। सामयिक परिवेश पत्रिका के माध्यम से नई प्रतिभाओं को राष्टï्रीय एवं अंतर्राष्टï्रीय स्तर का मंच प्रदान करने का काम किया जा रहा है। पूरे देश में और देश के बाहर भी सामयिक परिवेश की कई शाखाएं खोली जा चुकी हैं। इस अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रम एवं सफल काव्य गोष्ठी की प्रस्तुति हुई। सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. नीतू नवगीत ने किया। गीत के बोल सातों सुर के रचैया आहो वीणा वादिनी मईया। अर्चना आर्यन द्वारा गज़़ल की प्रस्तुति हुई।  ममता मेहरोत्रा द्वारा रचित गीत का गायन नीतू नवगीत ने किया।  इस अवसर पर सामयिक परिवेश की अन्य सदस्याएं  कृष्णा सिंह, प्रीति सिंह, दिव्या यादव, अंजनी कुमारी, पूनम भूषण, डॉ. नीलू अग्रवाल इत्यादि द्वारा अन्य सुन्दर प्रस्तुतियां दी गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *