बिहार पत्रिका/मानस कपुर पटनासिटी
मंचासीन बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय,बिहार डीजी संजय सिंह,पटना एसएसपी गरिमा मलिक,ग्रामीण एसपी,वरिस्ठ अधिवक्ता राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव,पुर्व अध्यक्ष बिहार चैंबर औफ़ कौमर्श o p शाह,सचिव महाकाल युवा संगठन कन्हाई पटेल,राकेश बल्लभ उर्फ डब्बू यादव एवं व्यवसायि शशी शेखर रस्तोगी जी सारे अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं गुल्दस्ता देकर किया गया।
सर्वप्रथम रास्ट्रगान और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश रौशन जी,अनुमंडल पटना सिटी पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार,अनुमंडल पटना सिटी अन्तर्गत थाना अध्यक्ष,अनुमंडल पटना सिटी थाना अन्तर्गत सक्रिय सदस्य शान्ती समिति के सदस्यस राजनैतिक गैरराजनैतिक,समाजिक संगठन,व्यवसायि,व्यवसायि प्रतिनिधि,शैक्षणिक संस्थान के प्राचार्य,छात्र,छात्राए एवं युवा पांच सौ से भी ज्यादा लोग शामिल हुए। इस अवसर पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय घण्टो से ज्यादा समय तक अपने सम्बोधन मे बताया
अपराध और अपराधी को खत्म करने के लिए हमसब मिलकर काम करे।अगर इस सभागार मे उपस्थित लोग संकल्प करे की पटना सिटी को अपराधमुक्त बनाना है। अपराधी चाहे कोई हो ब्ख्शा नही जाएगा।इस अवसर पर महाकाल युवा संगठन के अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार,उपाध्यक्ष शम्भु सैगल,अखिल भारती,कर्ण कुमार,कृष्णा पटेल,कर्ण शाहनी,मनीष चन्द्रवंशी,रोहन गुप्ता,रोहित मेहता,हिमांशु सिन्हा,अर्जुन कुमार,ऐनी सिन्हा,अविनाश कपूर एवं विजय राघव इत्यादि युवा साथियो ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।