पप्पू यादव ने पीएमसीएच पहुंचकर वशिष्ठ बाबू के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर संवेदना प्रकट की

पटना 14 नवंबर 2019 जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने विख्यात गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की। निधन का समाचार सुनकर आज पीछे पीएमसीएच पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इन्होंने कहा कि इनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है, ये एक विलक्षण प्रतिभा के गणितज्ञ थे लेकिन समाज और देश ने जीते जी इनकी कद्र नहीं की ।
इनके निधन पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद्र सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ,प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी, एवं युवा परिषद के प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने भी अपनी संवेदना प्रकट की और कहा कि देश और समाज ने एक बेहतर गणितज्ञ को खो दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *