बिहार पत्रिका /पारस नाथ
पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता।असहायों, निर्बल व ज़रूरतमंदों की सेवा करने वालों को कभी कष्ट नहीं पहुंचता है
अतः एकदूसरे के प्रति लोगों में सहायता एवम दया का भाव रहना सामाजिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।ये बातें मंसूरचक की प्रखंड उप प्रमुख डॉ. अंजना कश्यप ने समसा-2 पंचायत के मुखिया इज़हार अंसारी द्वारा आयोजित “कम्बल वितरण समारोह” को संबोधित करते हुए सोमवार को कही।उप प्रमुख ने कहा कि इस ठंढ़ के मौसम में ज़रूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण करना बड़ा ही पुनीत कार्य है और वर्षों से इस अभियान को जारी रखने के लिए मुखिया इज़हार अंसारी बधाई के पात्र हैं।अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया इज़हार अंसारी एवम संचालन समाजसेवी घनश्याम चौधरी ने किया।बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप, कलाकार जय मंगल यादव,पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी मुमताज़ बानो, मो. इकबाल अंसारी, सुबोध रजक आदि उपस्थित थे।
उक्त अवसर पर मुखिया इज़हार अंसारी के निजी प्रयास से पंचायत के लोगों के बीच पाँच सौ कम्बल का वितरण किया गया।मुखिया ने कहा कि वर्षों से इस कार्यक्रम को संचालित किया जाता रहा है और ऐसे कार्यक्रमों से आत्मिक संतुष्टि प्राप्त होती है।उनके द्वारा समसा-2 पंचायत में विकास की गंगा बहाने का संकल्प भी दोहराया गया।