साईं बाबा के प्राण प्रतिष्ठा के 23वें वार्षिकोत्सव के दूसरे चरण में भव्य भंडारे का आयोजन

पटना,श्री साई शिव कृपा मंदिर मंदिर न्यास के तत्वावधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत साईं बाबा के प्राण प्रतिष्ठा के 23वें वार्षिकोत्सव के दूसरे चरण में भव्य भंडारे का आयोजन एस वी डी विद्यालय के समीप के पार्क में किया गया। हजारों की संख्या में साई भक्तो ने भंडारे में शिरकत कर प्रसाद ग्रहण किया ।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से आई एम ए के प्रेसिडेंट एवं प्रख्यात चिकित्सक डा सहजानंद सिंह ,श्री साईं शिव कृपा मंदिर के संस्थापक एवं जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद, रागिनी रंजन, पूर्व मंत्री बिहार सरकार ददन सिंह यादव, कैप्टन एस प्रसाद, अजय वर्मा, डा नम्रता आनंद,कुमार नीरज,रवि शंकर सिंह,शत्रुघ्न सिन्हा,बलिराम जी,दिवाकर कुमार वर्मा, ई० राजेंद्र यादव, सबीहउद्दीन अहमद शिफू , के के कश्यप सहित सैकड़ों साई भक्त शामिल हुए। विदित हो की श्री साई बाबा की ये २३वा स्थापना दिवस का दो दिवसीय कार्यक्रम था। उक्त वार्षिकोत्सव का आज समापन विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ।

उक्त आशय की जानकारी अतुल आनंद सन्नू ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *