छपरा में सब इंस्पेक्टर और सिपाही शहीद
बिहार के छपरा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है।

यहां पर अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुआ है। मुठभेड़ में जिला एसआईटी बल के सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार साह और एक सिपाही फारूख शहीद हो गए हैं। जब की गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल एक जवान को पटना रेफर किया गया है ।
यह घटना छपरा के मढ़ौरा पुरानी स्टेट बैंक के पास हुई है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि घटनास्थल पर अपराधियों का जमावड़ा लगा हुआ था।

वहां पर सब इंस्पेक्टर सिपाही के साथ कार्रवाई करने के लिए गए थे। इस दौरान ही मुठभेड़ हुआ। यह अपराधी बैंक लूटने के लिए पहुंचे हुए थे। घटनास्थल के लिए बड़े अधिकारी रवाना हो गए है।
