चोरों ने उड़ाये लाखों के जेवर, दिन-दहाड़े जगनपुरा में दिया चोरी की घटना को अंजाम

पटना के जगनपुरा में दिनदहाड़े कविता कुमारी के घर मे घुसकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
जगनपुरा के बुद्धा सुभाष इन्क्लेव में आज चोरों ने दिन के दो से तीन बजे के बीच में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

कविता कुमारी जगनपुरा बुद्धा सुभाष इन्क्लेव में फर्स्ट फ्लोर पर 103 में रहती है। वह अशोक ले लैंड के ऑफिस में कार्यरत है।
रोज दिनचर्या के हिसाब से सुबह अपने बच्चे को ले कर कर कविता स्कूल को चली गयी। स्कूल छोड़ते हुए ऑफिस को चली गयी थी। चोरों ने घर मे न कोई रहने के वजह से आराम से चोरी को अंजाम दिया। अलमीरा को तोड़ कर करीब साढ़े तीन लाख की गहने की चोरी कर फरार हो गए। चोरों ने दरवाज़े का कुंडी को काट कर रूम में प्रवेश किया।
जब साढ़े चार बजे के करीब जब कविता वापस घर आई तो इनके होश उड़ गए।

रामकृष्ण नगर थाने को सुचित कर बुलाया गया। छानबीन जारी है। पुलिस आपर्टमेंट में लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है।
देखें चोरों की कारिस्तानी
