ओलंपिक पदक विजेताओं को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान महादान, अधिक से अधिक रक्त दान शिविर लगाये जाने की जरूरत : राजीव रंजन प्रसाद

पटना, 07 अगस्त ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) और स्कूल ऑफ मार्सल आर्ट्स के सौजन्य से ओलंपिक पदक विजेताओं को समर्पित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

राजधानी पटना के गौड़ियामठ स्थित स्कूल ऑफ मार्सल आर्ट्स में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का आयोजन प्रथमा ब्लड सेन्टर ने किया। शिविर का उद्घाटन जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने किया।

रक्तदान जीवन में सबसे बड़ा दान : राजीव रंजन प्रसाद

इस अवसर पर राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि रक्तदान करना और जीवन बचाना एक नेक काम है जो आपको सबसे अलग बनाता है। उन्होंने कहा रक्तदान जीवन में सबसे बड़ा दान होता है। रक्तदान किसी व्यक्ति के लिए जीवनदायी होता है। हम सभी को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने इस पुनीत कार्य में हिस्सा लेने वाले को बधाई दी। उन्होंने रक्त दान को बढावा देने और अधिक से अधिक शिविर लगाने की लोगों से अपील की और शिविर में बेहतरीन व्यव्स्था की सराहना करते हुए संस्था का धन्यवाद किया।

उन्होंने उपस्थित सभी चिकित्सकों एवं अन्य मेडिकल स्टाफ के योगदान की भी सराहना की। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुये युवाओं को आगे आकर अपने-अपने क्षेत्रो में रक्तदान करने तथा अन्य लोगो को रक्तदान के लिये जागरूक करने की अपील की। अधिक से अधिक रक्त दान शिविर लगाने से ब्लड बैंक में होने वाली ब्लड की कमी को पूरा किया जा सकता है।

स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स के डायरेक्टर हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 20 लोगो ने अपना रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य थेलेसीमिया और हिमोफिलिया पीड़ित बच्चों की मदद के लिए किया गया है। यह एक ऐसा अनुवांशिक रोग है इसमें रोगी बच्चे के शरीर में रक्त की भारी कमी होने लगती है, जिसके कारण उसे बार-बार बाहरी खून चढ़ाने की आवश्यकता होती है समय पर खून का ना मिलना इन बच्चों के लिए जानलेवा हो सकता है।

इस अवसर पर कदम बिहार के अध्यक्ष सैयद सबिहउद्दीन अहमद “शिफू” , जीकेसी मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार और जीकेसी युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी राजेश सिन्हा संजू समेत, अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment