एचडीएफसी बैंक एवं जीविका के बीच एमओयू हस्ताक्षर

पटना : बिहार में स्वयं सहायक समूह ( एस० एच० जी० ) से संबंधित केडिट लिंकिज को बड़े पैमाने पर बढ़ाबा देने के लिए एचडीएफसी बैंक एवं जीविका के बीच दिनांक 06/08/2021 को एमओयु पर हस्ताक्षर किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान जीविका की तरफ से डी० बाला मुरुगन (सी० ई० ओ० सह स्टेट मिशन डायरेक्टर) एवं उनके अन्य अधिकारी गण तथा बैंक की तरफ से नविन गुप्ता (जोनल हेड – एस० एल० आई० ), विभूति सागर (क्षेत्रीय प्रबंधक – एस० एल० आई० ), संतोष कुमार (सर्किल हेड – एस० एल० आई०) तथा राहुल प्रसाद (कलक्टर हेड – एस० एल० आई०) उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *