लदनियां थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार को ठाढ़ी गांव के मासूम बच्ची हत्याकांड के अभियुक्त व लाइफ केयर सेंटर अल्ट्रासाउंड खुटौना के संचालक राम उदगार यादव शनिवार को पथराही चौक से गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राम उदगार यादव जयनगर थाना के खैरामाठ के अधिकलाल यादव का पुत्र है।
जो खुटौना बाजार में लाइफ केयर सेंटर अल्ट्रासाउंड के संचालक है। इनके विरुद्ध अवैध लिंग परिक्षण करने का आरोप है।
आरोपित के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में पुत्री होने की बात सुनकर मासूम बच्ची की मां जो ठाढ़ी गांव के रहने वाली है ने अपनी बच्ची की हत्या कर पोखरा में फेंक दिया था।