जमीन विवाद में मारपीट, चार घायल

जयनगर थानाक्षेत्र के बरही गांव के वार्ड संख्या 3 मे शुक्रवार को जमीन विवाद मे दो पक्षो के बीच हुये मारपीट की एक धटना मे पंचायत के निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि समेत चार महिला घायल हो गयी। लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी धायलो का इलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल मे चल रहा है।

इस मामले मे फिलहाल किसी के गिरफ्तारी की खबर नही है। अस्पताल मे इलाजरत महिला जनप्रतिनिधि तनुजाभारती ने बताया कि वो शुक्रवार को वर्षा के पानी से बचाव के लिये घर के समीप बालु भरी रख रही थी। तभी बगल के नामजद आरोपियो ने लाठी डंडे से हमला कर दिया।जिसमे उसके साथ उसकी सास शीलादेवी व दियादनी क्रमशः लक्ष्मीकुमारी व कविताकुमारी को चोट पहुंची है

सभी अस्पताल मे इलाजरत है।ग्रामीणो के अनुसार मामला भूमि विवाद से जुडा़ हुआ है। पूर्व से ही विवाद चला आ रहा है। पुलिस मामले के सभी पहलुओ की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *