पटना, 15 सितम्बर 2024
ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के द्वारा जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन कदमकुआं के कामधेनु होटल में किया गयाI सर्वप्रथम भगवान् श्री चित्रगुप्त जी को माल्यार्पण एवं उनकी वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गयीI आगत अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम संयोजक ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के प्रदेश संगठन मंत्री बलिराम श्रीवास्तव ने किया।
समारोह की अध्यक्षता जीकेसी के ग्लोबल उपाध्यक्ष एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक, मंच सञ्चालन अजय अम्बष्ठ एवं धन्यवाद ज्ञापन जीकेसी सेवा एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ नम्रता आनन्द ने किया I सांस्कृतिक सत्र का सञ्चालन दिवाकर वर्मा ने किया I
अपने संबोधन में सबसे पहले राजीव रंजन प्रसाद ने सर्वप्रथम उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेवारी सौपने के लिए बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एव जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार प्रकट कियाI
श्री प्रसाद ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों अभिवादन किया एवं अपार स्नेह एवं सम्मान देने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद किया। श्री प्रसाद ने कहा कि कायस्थ समाज का पांच हजार वर्षों का स्वर्णिम इतिहास रहा हैI दुनिया एवं समाज के हर क्षेत्र में हमारे समाज के महान विभूतियों का स्वर्णिम एवं अभूतपूर्व योगदान रहा है।
उन्होंने कायस्थ युवाओं से कहा कि हमारे समाज के सामाजिक एवं राजनैतिक विरासत को संजोये रखने एवं उसे आगे बढाने की जवाबदेही समाज के युवाओं के कंधे पर है। उन्होंने समाज के युवाओं से आह्वान किया कि वे राजनैतिक रूप से सक्रिय हों तथा सक्रिय एवं स्वस्थ राजनीति की मुख्य धारा से जुड़े एवं आगे आकर उसका नेतृत्व करेंI
जीकेसी के द्वारा राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता की अहम् जिम्मेवारी देने एवं उनपर भरोसा जताने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद एवं शुभकामना प्रेषित किया हैI
जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन एवं ग्लोबल उपाध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक ने कहा कि हम संगठित होंगे तभी अपने अधिकारों के लिए लड़ सकेंगे। राजेश कुमार डब्लू ने भी कहा कि हमें अपनी एकजुटता बनाकर चट्टानी एकता प्रदर्शित करनी होगीI
उक्त अवसर पर पटना नगर निगम पार्षद एवं सशक्त स्थयी समिति के सदस्य डॉ आशीष कुमार सिन्हा, कदम संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ई० राजेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष सबिहुद्दीन अहमद सीफू, नागेन्द्र कुमार के अलावे जीकेसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल आनन्द सन्नू , दीप श्रेष्ठ. प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित प्रकाश श्रीवास्तव, पटना जिला महासचिव धनञ्जय प्रसाद, सौरभ जयपुरियार, मधुप मणि पिक्कू, अमर कुमार सिन्हा, योगेश सिन्हा, अमिताभ वर्मा, रवि शंकर सिन्हा, विनीता कुमारी, अमिताभ ऋतुराज, आशुतोष ब्रजेश, राजेश सिन्हा, सुजीत कुमार सिन्हा , संजय श्रीवास्तव, राणा कुमार, रवि सहाय,विपुल गौरव, सुबाला वर्मा सहित कई अन्य उपस्थित थे I
उक्त आशय की जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल आनन्द सन्नू ने दी I