कैमूर के नोवान में होगी GIIT के माध्यम से आईटी की ट्रेनिंग, विधायक सुधाकर सिंह ने किया नयी शाखा का उद्घाटन

शिक्षा और खास कर आईटी से सम्बंधित शिक्षा युवाओं को न सिर्फ कौशल देती है बल्कि वर्तमान समय में फाइनेंशियल भी मजबूत करती है। उक्त बातें मंगलवार को कैमूर के नोवान में देश की अग्रणी कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान GIIT की नयी शाखा का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सुधाकर सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि इस सुदूर क्षेत्र में GIIT की शाखा खुलने से इस क्षेत्र के युवाओं को काफी लाभ मिलेगा। श्री सिंह ने आईटी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि नौकरी हो या स्वरोजगार सभी में इसकी मांग बढ़ रही है।

इसके पूर्व विधायक सुधाकर सिंह ने फीता काट कर इस शाखा का उद्घाटन किया। उन्होंने CCT (Computer Competency Test) मे सफल छात्रों को सर्टिफिकेट, शील्ड और मेडल देकर सम्मानित भी किया।

GIIT के निदेशक मधुप मणि ने बताया कि संस्थान पिछले दो दशकों से देश के कई राज्यों में डिजिटल प्रशिक्षण में नयी क्रान्ति लाने का काम कर रहा है। GIIT की शाखाएँ 18 राज्यों में हजारों बच्चों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया है।

संस्थान के CSO संदीप रंजन ने कहा कि GIIT राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रमाणिक संस्थान है। कई सरकारी योजनाओं और कौशल विकास की योजनाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में GIIT हेड ऑफिस से ब्रज बिहारी प्रसाद, आशीष भारतीय समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थें।

कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत शाखा के स्थानीय निदेशक रजनीकांत ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में विधायक सुधाकर सिंह समेत सभी का स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद भी दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *