तैलीय त्वचा को जवां रखने के लिए आजमाएं ये आसान नाइट ब्यूटी रुटीन

गर्मियों के मौसम में तो ऑयली स्किन वाले बहुत परेशान हो जाते हैं क्योंकि हर वक्त उनके चेहरे पर तेल बना रहता है। तेल होने से कई बार चेहरे पर मुंहासे आ जाते हैं जो कि उन्हें और भी परेशान करते हैं। तैलीय त्वचा वाले चेहरे को इस मौसम में कितना ही क्यों न साफ कर लें लेकिन बार-बार चेहरे पर तेल आ जाता है और चेहरा ऐसा दिखाई देने लगता है जैसे साफ ही न किया हो। इस समस्या से छुटकारा पाना इतना भी मुश्किल नहीं है ऑयल से छुटकारा पाने के लिए आपको अपनाना होगा ये नाइट ब्यूटी रुटीन जिससे कि आपका चेहरा एकदम जवां और ऑयल फ्री दिखाई देने लगेगा। आइए जानते हैं इस रुटीन के बारे में।

सामग्री-

मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच

नींबू का रस- 1 चम्मच

एलोवेरा जेल- 1 चम्मच

विधि-
एक कटोरी में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, नींबू का रस और एलेवोरा का ताजा जेल मिला लें। इन तीजों चीजों को अच्छे से मिलाकर एक सा पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को रात में चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर मसलते हुए अपने हाथों से निकाल लें। अब चेहरे को ठंडे पानी से धोकर अच्छे कपड़े से साफ कर लें।

फायदे- 
इस पेस्ट के नियमित इस्तेमाल से आपके चेहरा का अतिरिक्त तेल निकल जाएगा। सुबह जब आप सोकर उठेंगे तो चेहरे पर तेल नहीं मिलेगा। त्वचा में कसाव तो आएगा ही, साथ ही ये मुलायम भी होगी इसलिए रोज रात को इस पेस्ट का जरूर इस्तेमाल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *