यूपी चुनाव में कायस्थ उम्मीदवारों को जीकेसी का समर्थन

नयी दिल्ली । कायस्थों के हित के लिए राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संगठन ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी ) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कायस्थ उम्मीदवारों को सहयोग-समर्थन करने का निर्णय लिया है।

जीकेसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल किशोर और मीडिया-कला संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि जीकेसी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से किसी भी पार्टी या निर्दलीय टिकट पर चुनाव लड़ रहे कायस्थ उम्मीदवारों को अपना सहयोग-समर्थन देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जीकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश शशिकान्त श्रीवास्तव को इस चुनाव के लिये जीकेसी ने पर्यवेक्षक बनाया है।

किशोर ने बताया कि कायस्थों की सामाजिक ,आर्थिक , शैक्षणिक, राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की ओर से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप विभिन्न राजनीतिक दलों ने उत्तर प्रदेश चुनाव में कई कायस्थ प्रतिनिधियों को टिकट दिया है। उन्होंने बताया कि प्रमुख राजनीतिक दलों में आप पार्टी द्वारा 09, भारतीय जनता पार्टी ने 05, कांग्रेस पार्टी 03,बी एस पी 03, समाजवादी पार्टी 02,राष्ट्रवादी विकास पार्टी 12, सुभाष पार्टी 07, जनता दल यूनाइटेड 03,एआईएमएम ने 01, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने 01 टिकट दिया है।जीकेसी अपने संघर्षपूर्ण अभियान को जारी रखते हुए सभी कायस्थ उम्मीदवारों को सक्रिय होकर समर्थन देगा जिससे भविष्य में राजनीति तथा संसदीय व्यवस्था में कायस्थों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उत्तर प्रदेश के चुनाव में जीकेसी के पदाधिकारी , सदस्य तथा कार्यकर्ता उन विधानसभा क्षेत्रों में जा रहे हैं जहां कायस्थ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं । इन क्षेत्रों के कायस्थ उम्मीदवारों को अपना भरपूर समर्थन देने के लिए कायस्थ मतदाताओं के साथ-साथ अन्य जाति-धर्म के मतदाताओं से अपील कर रह हैं जिससे अच्छी संख्या में कायस्थ प्रत्याशी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे।

कमल किशोर और प्रेम कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दलों से कायस्थ प्रत्याशियों को जीकेसी ने समर्थन दिया है उनमें बहुजन समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ पूर्वी से आशीष कुमार सिन्हा,लखनऊ मध्य से आशीष चंद्रा श्रीवास्तव, डुमरियागंज से राजू श्रीवास्तव , भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थ नाथ सिंह , बरेली से डॉ अरुण सक्सेना,लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव, वाराणसी कैण्ट से सौरभ श्रीवास्तव, समाजवादी पार्टी के टिकट पर पयागपुर से मुकेश श्रीवास्तव, कल्याणपुर से सतीश कुमार निगम, कॉंग्रेस पार्टी से बस्ती सदर से देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, लखनऊ उत्तरी से अजय श्रीवास्तव, अज्जू, आप पार्टी के टिकट पर सरोजिनी नगर से रोहित श्रीवास्तव,, शोहरतगढ़ से शरद कुमार श्रीवास्तव, लहरपुर से संतोष कुमार सक्सेना, गोरखपुर शहरी से विजय कुमार श्रीवास्तव, एआईएमएम से रामनगर से विकास श्रीवास्तव, राष्ट्रवादी विकास पार्टी के टिकट पर जौनपुर सदर आशीष कुमार श्रीवास्तव, उन्नाव से उमेश चंद्र साई बाबा,मुबारकपुर से मनोज अस्थाना,-फूलपुर से मधु श्रीवास्तव, प्रयागराज उत्तरी, अनामिका श्रीवास्तव, गोविंद नगर – मोनिका निगम, अयोध्या शुभम श्रीवास्तव , देवरिया सदर- इंजी.रजनीकांत, आजमगढ़ सदर डॉ. धीरज श्रीवास्तव, इलाहाबाद उत्तरी- रतन श्रीवास्तव, जनतादल यूनाइटेड लखनऊ कैण्ट आशीष सक्सेना, मुगलसराय संजय कुमार सिन्हा, फरुखाबाद-वरुण सक्सेना, सुभाष पार्टी से हंडिया-रमेश श्रीवास्तव, कुशीनगर महेन्द्र श्रीवास्तव, बलिया-हिमांशु शेखर.’भदोही-ज्योतिष वर्मा! उन्होंने यह भी बताया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों से कायस्थ जाति के 2 या इससे अधिक उम्मीदवार हैं वहां जनसमर्थन से मजबूत कायस्थ जाति के एक ही उम्मीदवार को एकजुट होकर मतदान करने की अपील की गई है ताकि वोटों का बंटवारा नहीं हो और कायस्थ प्रत्याशी मजबूती से चुनाव में अपनी जीत दर्ज कर सकें। उन्होंने बताया कि जहां निर्दलीय कायस्थ प्रत्याशी चुनावी मतदान में हैं और उन्हें जनसमर्थन प्राप्त है उन्हें वोट दिया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *