संत टेरेसा मेमोरियल स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

पटना, 16 फरवरी संत टेरेसा मेमोरियल स्कूल में आज वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

राजधानी पटना के पटेलनगर स्थित संत टेरेसा मेमोरियल स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुति देने वाले छात्रों में अंतरा (शिव तांडव), अक्षय शिवम, आदित्या, जाह्वी, शुभम और अनुज समेत अन्य शामिल थे।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय सचिव .ग्लोबल कायस्थ
कांफ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस बिहार की प्रदेश अध्यक्षडा. नम्रता आनंद मौजूद थी। कार्यकम की शुरूआत आंगतुक अतथियों ने दीप प्रज्जवित कर की गयी। अतिथियों का स्वागत फूल-बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट टीचर ऑफ द इयर अवार्ड अक्षरा, बेस्ट आर्गेनाइजर रश्मि सिन्हा, बेस्ट पोयेम ऑथर रेणु सिंह, बेस्ट क्लास टीचर रविकांत कुमार, बेस्ट सर्पोटिव टीचर भास्कर , बेस्ट सर्पोटिव स्टाफ असित, बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द इयर अक्षय ,बेस्ट डांस अंतरा, बेस्ट स्पीच शिवम को मिला

इस अवसर पर राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को हिस्सा लेना चाहिए। पढ़ाई के साथ बच्चों को अनुशासन में भी रहना चाहिए क्योंकि संस्कार के बिना पढ़ाई का भी कोई महत्व नहीं रहता है।

डा. नम्रता आनंद ने कहा ,शिक्षा राष्ट्र के व्यक्तिगत, सामाजिक, प्राकृतिक और आर्थिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । सुख समृद्धि से जीवनयापन करने के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना जरूरी है।उन्होंने कहा कि देश के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना हम सबकी जिम्मेदारी है। शिक्षा के बिना समाज का विकास असंभव है, जहां शिक्षित व्यक्ति होते हैं वही सभ्य समाज होता है। समाज के विकास में शिक्षा की भूमिका अति महत्वपूर्ण है।

स्कूल की प्रधानाध्यापक सुचित्रा झा और डायरेकटर धर्मेन्द्र झा ने कहा कि पढ़ाई के साथ स्कूल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है।आज के छात्र कल देश का भविष्य होगें।शिक्षा वह मज़बूत ताकत है जिससे हम समाज को सकारात्मक बदलाव की ओर ले जा सकते है। शिक्षा के माध्यम से ही हम अपने सपने पूरे कर सकते हैं। जीवन को नयी दशा और दिशा दे सकते हैं। बिना शिक्षा के हम कुछ भी मुकाम हासिल नहीं कर सकते।

इस अवसर पर राजीव रंजन प्रसाद, डा. नम्रता आनंद, सुचित्रा झा, स्कूल के डारेक्टर धर्मेन्द्र झा, रणधीर वर्मा, शिक्षिक रश्मि सिन्हा, भास्कर जी, रेनु जी, असित जी और रविकांत जी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकायें और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

Related posts