पहले_रक्तदान_फिर_कन्यादान

पटना ,पाटलिपुत्रा_एलुमनाई_एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन लेडी_स्टीफेंस_हॉल, पटना म्यूजियम के पास किया गया ।

एसोसिएशन प्रत्येक वर्ष, वर्ष में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करती है, परन्तु इस बार यह रक्तदान शिविर खास है।

आज दिनांक 5 दिसंबर 2021 को डॉ धनञ्जय कुमार की पुत्री काव्या की शादी है और यह शिविर परिणय स्थल लेडी स्टीफन हॉल , पटना में लगी है ।

लगभग 100 से ऊपर सर गणेश दत्त पाटलिपुत्रा हाई स्कूल के अलुमुनाई छात्र एवं शादी के घर में आये रिश्तेदार ने रक्तदान में हिस्सा लेकर इस मेगा रक्तदान के आयोजन को सफल बनाया है।सभी रक्तदान करने वाले रक्तविरो को पौधा देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *