डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल के छात्र कुमार अर्पित ने लहराया सफलता का परचम

पटना, डॉ० जी० एल० दत्ता डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल, ट्रांसपोर्ट नगर के द्वादश वर्ग (2019-20) के छात्र कुमार अर्पित ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में पूर्ण अंक प्राप्त करके सी०बी०एस०ई० के 0.1% कि श्रेणी प्राप्त की। उसने गणित में पूरे 100 अंक लाकर सफलता की पताका फहरा दीl विद्यालय के प्राचार्य डॉ० एम्० के० दास ने कुमार अर्पित को उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी Iडी० ए० वी० पब्लिक स्कूल के क्षेत्रीय अधिकारी श्री एस० के० झा अत्यंत प्रसन्न हुए और उसके भविष्य के लिए मंगलकामनाएँ की I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *