पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए चलेंगी 24 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन

पटना। रक्सौल, धनबाद, पटना, गया, बरौनी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, दरभंगा, जयनगर, जोगबनी आदि स्टेशनों से नई दिल्ली, हावड़ा, जम्मूतवी, अमृतसर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के मध्य परिचालन किया जाएगा।

05508 रक्सौल कोलकाता पूजा स्पेशल 24 अक्टूबर से 09 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को रक्सौल से 21 बजे खुलकर अगले दिन 13.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में 05507 कोलकाता रक्सौल पूजा स्पेशल 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक मंगलवार एवं गुरूवार को कोलकाता से 15.50 बजे खुलकर अगले दिन 07.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी। 03317 धनबाद सीतामढ़ी पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को धनबाद से 20 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी।

वापसी में 03318 सीतामढ़ी धनबाद पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को सीतामढ़ी से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 21.25 बजे धनबाद पहुंचेगी। 03215 पटना थावे स्पेशल 21 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रतिदिन पटना से 12.10 बजे खुलकर 17.40 बजे थावे जं पहुंचेगी। वापसी में 03216 थावे पटना स्पेशल 21 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रतिदिन थावे जं से 18.25 बजे खुलकर 23.45 बजे पटना पहुंचेगी। 03230 पटना पुरी पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को पटना से 08.45 बजे खुलकर अगले दिन 02.55 बजे पुरी पहुंचेगी । वापसी में 03229 पुरी पटना पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को पुरी से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 09.35 बजे पटना पहुंचेगी।

04066 दिल्ली पटना पूजा स्पेशल 17, 19, 21, 23, 25, 27 एवं 29 अक्टूबर को दिल्ली से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 04065 पटना दिल्ली पूजा स्पेशल 18, 20, 22, 24, 26, 28 एवं 30 अक्टूबर को पटना से 16.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 04076 अमृतसर पटना पूजा स्पेशल 18, 22 एवं 26 अक्टूबर को अमृतसर से 14.50 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 04075 पटना अमृतसर पूजा स्पेशल 19, 23 एवं 27 अक्टूबर को पटना से 16.50 बजे खुलकर अगले दिन 18 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

03257 पटना आनंद विहार पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 03258 आनंद विहार पटना पूजा स्पेशल 24अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.30 बजे पटना पहुंचेगी। इसके अलावा पूर्व मध्य रेल से और भी ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। पूर्व मध्य रेल द्वारा नियमित रूप से इसकी समीक्षा की जाती है तथा अगर आवश्यकता हुई तो यात्री हित में और भी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *