सफलतापूर्वक संपन्न हुआ वार्षिक दशहरा मेला, अंतिम दिन लोगों ने की जमकर खरीदारी

पटना : बिहार महिला उद्योग संघ द्वारा आयोजित वार्षिक दशहरा मेला – 2023 का दूसरा संस्करण मंगलवार को ज्ञान भवन में संपन्न हुआ। 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक आयोजित इस मेले में बिहार सहित अन्य राज्यों के सैकड़ों महिला उधमियों ने हिस्सा लिया।

मेले के समापन के दिन पटनावासिओं ने जमकर खरीददारी की। एमएसएमई, सिडबी, नाबार्ड और डब्लूसीडीसी के सहयोग से आयोजित इस मेले में कुल 220 स्टॉल्स लगाए गए थे जिनकी कुल बिक्री 3 करोड़ रही। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बिहार सरकार की खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने इस सफल आयोजन के लिए बिहार महिला उद्योग संघ को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जब तक आधी आबादी का विकास नहीं होगा तब तक सम्पूर्ण समाज का विकास हो ही नहीं सकता। जब आधी आबादी का विकास होगा तभी एक अच्छा समाज का निर्माण हो सकता है, राज्य और देश तरक्की कर सकता है।

इसीलिए महिलाओं का हर स्तर पर आगे बढ़ना जरुरी है। मुझे बहुत ही खुसी हो रही है की सरकार के सहयोग से महिलाऐं आज उद्यम के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रही हैं और सशक्त हो रही हैं। वहीं बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा ने बताया कि मेले में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले टॉप 3 स्टॉल्स को आज पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया है जिनमें प्रियंका सिन्हा ( नव्या जैपुरिया कलेक्शन ) को पहला, सुष्मिता कुमारी ( वाची बुटीक ) को दूसरा और दीपा खंडेलवाल ( श्रीजी वर्ल्ड ) को तीसरा स्थान मिला। प्रियंका सिन्हा की मेले में कुल बिक्री 3,50,000 रही जबकि सुष्मिता कुमारी की 2,40,000 और दीपा खंडेलवाल की 1,10,000 रही। कार्यक्रम में स्वस्तिका रानी को स्त्री शक्ति सम्मान व आइजीआइएमएस, नूतन झा और एडवांस न्यूरो को एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उषा झा ने कहा कि ऐसे आयोजन से महिलाओं का हौसला बढ़ता है और वो बड़े स्तर पर अपने द्वारा तैयार किये हुए उत्पादों का प्रदर्शन करती हैं। कार्यक्रम संयोजक अंकिता तिवारी ने बताया कि इस पांच दिवसीय मेले में लोगों कि अच्छी भीड़ रही। लोगों ने इस मेले को अपना प्यार देकर इसे सफल बनाया है। अंकिता ने कहा कि अगले वर्ष हम पुनः इस मेले का बड़े स्तर पर आयोजन करेंगे।

कार्यक्रम में नाबार्ड के सत्यपाल आज़ाद, एमएसएमई के रविकांत, बिहार म्यूजियम के अशोक सिन्हा, कैट के अशोक वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच सञ्चालन रूबी खातून व शाम्भवी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बिहार महिला उद्योग संघ से जुड़ी इंदु अग्रवाल, इंदु महासेठ, साधना झा, पूर्णिमा रॉय, किरण रंजन, सुजाता सिंह, मेनका सिन्हा, मिट्ठू दास गुप्ता, रीना चौधरी, रूचि चौधरी, पुनिता सिन्हा आदि की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *