पटना : 3.10.2023
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना (आईआईटी पटना) में मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित “बिहार में महिला पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली, दक्षता और प्रभावशीलता” पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन आईआईटी पटना के निदेशक प्रो टी एन सिंह, उत्तर प्रदेश की पूर्व डी जी पी, श्रीमती सुतापा सान्याल, जी एस गंगवार, एडीजी (एचक्यू), डॉ पापिया राज, डॉ आदित्य राज एवं कुल सचिव विश्व रंजन, आईआईटी पटना ने संयुक्त रूप से किया।
उपस्थित अतिथियों ने प्रतिभागियों का अपने विस्तृत अनुभव एवं समृद्ध ज्ञान से आलोकित किया।