भारत ने नौ साल बाद घर में जीती सीरीज और बनाए कई रिकॉर्ड

हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए तीसरा एवं अंतिम टी-20 मैच में भारत टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20 श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज का पहला मुकाबला जहां ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया वहीं दूसरा और तीसरा मुकाबला भारत के नाम रहा। T20 वर्ल्ड कप की तैयारी के मद्देनजर खेले जा रहे इस सीरीज में भारतीय दृष्टिकोण से कई सकारात्मक उपलब्धियां हासिल हुई। रोमांच से भरे निर्णायक मुकाबले में एक गेंद शेष रहते मिले इस जीत से जहां भारतीय टीम उत्साहित है, वहीं टीम ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज की है।

रोमांचक मुकाबले में दर्ज की जीत

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में तीन मैचों के श्रृंखला का निर्णायक मुकाबला खेल रही दोनों टीमों ने जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोड़ लगा दिया। एक-एक मैच जीत कर मैदान में खेलने उतरी टीमों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए मैच को रोमांच से भरपूर बना दिया। टॉस हार कर तीसरे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा था। कैमरून ग्रीन ने 21 गेंदों में 52 रन और टिम डेविड ने 27 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। जवाब में टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में ताबड़तोड़ 69 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली ने 48 गेंदों में 63 रन की पारी खेली।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बना भारतीय

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलते ही सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस साल अब तक खेले 20 मैचों की 20 पारियों में सूर्यकुमार यादव ने 37.88 की औसत और 182.84 की स्ट्राइक रेट से कुल 682 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक भी शामिल हैं। सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में सबसे ज्यादा 42 छक्के भी लगाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम में शामिल सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म भारत के लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है।

नौ साल बाद घर में जीती सीरीज

भारतीय सरजमीं पर दूसरी टीमों को लगातार परास्त करती टीम इंडिया का सफर ऑस्ट्रेलिया के साथ उतना आसान नहीं रहा है। भारतीय टीम अपने घर में नौ साल बाद ऑस्ट्रेलिया को टी20 श्रृंखला में हराने में कामयाब हो पाई है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2013 के बाद से टी20 श्रृंखला में नहीं हरा सकी थी। हालांकि, 2007 और 2013 में ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक मैचों की सीरीज को अपने नाम किया था। जहां 2017-18 में सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी तो 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत हासिल की थी। अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से जीती गई इस सीरीज ने भारत को टी20 मैच जीत के मामले में भी अव्वल बना दिया है।

बना एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद में हराकर भारत ने इस साल टी20 क्रिकेट में अपनी 21वीं जीत दर्ज कर इतिहास रचा। टीम इंडिया अब एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम बन गई है। पाकिस्तान ने 2021 में 20 टी20 मैच जीतकर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था, मगर इस साल 9 महीने में ही रोहित शर्मा की टीम ने यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम को इस कैलेंडर ईयर में कम से कम 12 और मैच खेलने है। भारतीय टीम इन मैचों में जीत के साथ रिकॉर्ड को और मजबूत करेगी। अगर टीम 12 में से आधे मैच भी जीतती है, तो भारत के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *