बेरोजगारी को लेकर युवा राजद करेगा आंदोलन- युवा राजद

पटना। युवा राष्ट्रीय जनता दल के सभी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रवैये पर कटाछ करते हुए कहा कि जब जातीय जनगणना की बात होती है तो छिटक जाते हैं और जब सरकार बनाना होता है तो एक मिनट के अन्दर इधर से उधर हो सरकार बना लेते हैं।

इसके साथ हीं सूबे में बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। सूबे के युवाओं को सही शिक्षा नहीं मिल पा रही है। सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के गांव के छात्र द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मुद्दे को उठाया जाना, सही शिक्षा देने के लिए गुहार लगाया जाना इसका जीवंत उदाहरण है।  सारे विद्यालय अनाथलय बन चुके हैं। इसलिए इन सारे सवालों को लेकर युवाओं को संघर्ष करना होगा। इसके लिए युवा राजद को महती भूमिका निभानी होगी। आज समय ने आपको तेजस्वी के रूप में एक नौजवान नेता दिया है। उसके पास एक विजन है आललोगों को इनके हाथों को मजबूत करने के लिए तैयार होना होगा।

राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि दुनिया में यदि कोई बड़ा बदलाव हुआ है तो वह युवाओं के बदौलत हुआ है। आज देश के अन्दर व्याप्त बेरोजगारी, महंगाई समेत साम्प्रदायिक उन्माद को बढ़ावा देने वाली सरकार को उखाड़  फेकने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। पाटी के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक अत्रिमुनी उर्फ  शक्ति सिंह यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजद के विचारों में एकता का भाव है। समरसता का भाव है, समता का भाव है, आपसबों को लोगों के बीच इन विचारों को लेकर उन्हें राष्ट्रीय जनता दल से जोडऩा है। बैठक को संबोधित करते हुए युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो0 कारी सोहैब ने कहा कि नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफ ल साबित हुई है। बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ते अपराध सहित जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर युवा राजद शीघ्र ही बड़ा आन्दोलन की घोषणा करेगा। बैठक में युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अली खान सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *