रास व विप के होने वाले चुनाव में सिर्फ लालू ही अधिकृत

पटना। राजद के राज्य संसदीय बोर्ड एवम केंद्रीय संसदीय बोर्ड  ने राजद प्रदेश कार्यालय मे अलग अलग बैठक कर राज्यसभा एवं विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिये राजद प्रत्याशियों के नाम के चयन के लिए सर्वसम्मति से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को प्राधिकृत किया गया। राज्य संसदीय बोर्ड की अध्यक्षता अवध बिहारी चौधरी एवं केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की अध्यक्षता राबड़ी देवी ने की।

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि बैठक मे राजद के वरीय नेता शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, राज्यसभा सांसद  प्रेम गुप्ता, मीसा भारती, पूर्व मंत्री कांति सिंह, तेजप्रताप यादव, रामचंद्र पूर्वे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  उदय नारायण चौधरी, पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन, पूर्व मंत्री श्याम रजक, देवेंद्र यादव, सुरेंदर यादव,विधान पार्षद डॉक्टर, सुनील कुमार सिंह, पूर्वमंत्री शिवचंद्र राम, आलोक मेहता, ललित यादव,पूर्व विधायक भोला यादव, अबु दुजाना, विनोद कुमार यादवेंद्र, ऐजया यादव, सुरेश पासवान, विधायक डा चंद्रशेखर, अनिता देवी, पूर्व विधायक स्वीटी हेम्ब्रम सहित राज्य एवम केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

Related posts

Leave a Comment