दो लाख से अधिक वोटरों ने आधार कार्ड से जोड़े वोटर कार्ड

पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर निर्वाचक सूची में आधार को जोडऩे एवं प्रमाणीकरण हेतु स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डाटा के संग्रहण के लिए जिला में विशेष कैंप का आयोजन किया गया।

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार रविवार को आयोजित इस विशेष शिविर में दो लाख से अधिक मतदाताओं का आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण किया गया। सभी बीएलओ द्वारा अपने अपने मतदान केंद्र क्षेत्र में घर घर भ्रमण करते हुए आधार संग्रहण तथा प्रमाणीकरण का कार्य संपन्न किया गया।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि आधार को जोडऩे एवं प्रमाणीकरण हेतु स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डाटा के संग्रहण के निमित प्रत्येक माह विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। सितम्बर में विशेष कैम्प हेतु 4,18,25 सितंबर, अक्टूबर में विशेष कैंप के लिए 9 व 23 अक्टूबर, नवंबर में विशेष कैंप के लिए 6 व 20 नवंबर तथा दिसंबर में 4 व 11 दिसंबर को निर्धारित किया गया है।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि नए निर्वाचकों विशेषकर युवा मतदाताओं के लिए सुनहरा मौका है। 17 प्लस वर्ष के युवाओं के लिए अग्रिम आवेदन की सुविधा उपलब्ध है। 1 अक्टूबर को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो रही हो वह भी अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं।

Related posts