विश्व कायस्थ महासम्मेलन आजादी के बाद कायस्थ समाज का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन

पटना, 05 दिसंबर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) पटना के महासचिव धनंजय प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 19 दिसंबर को होने वाला विश्व कायस्थ महासम्मेलन आजादी के बाद कायस्थ समाज का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा और इसकी सफलता के लिए जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी देश के विभिन्न राज्यों और हिस्सों का लगातार दौरा कर रहे हैं।

कायस्थ समाज के पुरोधाओं ने अपने नेतृत्व कौशल से देश को नई दिशा प्रदान की : धनंजय प्रसाद

धनंजय प्रसाद ने कहा कि कायस्थ जाति के लोग हमेशा से समाज का नेतृत्व करते रहे हैं। कायस्थ समाज के लोगों का गौरवशाली इतिहास रहा है लेकिन आज कायस्थ समाज हाशिये पर चल गया है जिसे मजबूत करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि विश्व कायस्थ महासम्मेलन की तैयारी के लिये जीकेसी बिहार की टीम मिलजुल कर अभी से तैयारी करने में लगी हुयी है।कायस्थ समाज के पुरोधाओं ने अपने नेतृत्व कौशल से इस देश को नई दिशा प्रदान की है।कायस्‍थ समाज अपने स्वर्णिम इतिहास को फिर दोहराएगा।

विश्व कायस्थ महासम्मेलन की तैयारी के लिये जीकेसी बिहार की टीम मिलजुल कर रही है काम : धनंजय प्रसाद

महासचिव धनंजय प्रसाद ने कहा कि कायस्थ समाज के जनप्रतिनिधियों के अलावा सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, कला एवं क्रीड़ा जगत की हस्तियों ने इस आयोजन को अपना पुरजोर समर्थन दिया है।उन्होंने कायस्थ समाज के लोगों से इस कार्यक्रम की महती सफलता के लिए भरपूर सहयोग की अपील की है।आज के दौर में कायस्थ जाति संगठित नही होने से अपने हक को सही तरीके से हासिल नही कर पा रही है। इसके लिए हम सब को साथ आना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment