विश्वभर में 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे (World Cancer Day 2020) मनाया जाता है. कैंसर अभी भी जानलेवा बीमारी के तौर पर जाना जाता है. जो लोग कैंसर के शिकार हो जाते हैं उनका जीवन मौत के करीब नजर आने लगता है. हलांकि कुछ कैंसर के इलाज (Cancer Treatments) अब संभव हैं. कैंसर के शुरुआती लक्षण (Early signs and symptoms of cancer) की जानकारी हो तो कैंसर सही समय पर बचाव व इलाज किया जा सकता है. कई बार कैंसर के लक्षण बहुत पहले दिखने लगते हैं. अगर समय पर इन लक्षणों की पहचान हो जाए तो कैंसर से मौत के खतरे को कम किया जा सकता है. डॉक्टर मानते हैं कि कैंसर की शुरुआती स्टेज इलाज के लायक होती है. हम यहां पर कुछ आसान से कैंसर के शुरुआती लक्षण बता रहे हैं.
Early Symptoms Of Cancer (कैंसर के शुरुआती लक्षण)
1 वजन कम होने लगना
जब अचानक से बिना किसी वजह के वजन कम होने लगता है तो यह कैंसर का लक्षण भी हो सकता है. डॉक्टर्स के अनुसार शरीर का वजन किसी न किसी वजह से ही कम होता है. सबसे ज्यादा मामलों में देखा गया है कि कैंसर की वजह से वजन घटने लगता है. इन 6 तरह की डाइट के रोजाना सेवन से कम होगा ‘ब्रेस्ट कैंसर’ का खतरा.
2 लंबे समय से बुखार
कैंसर के मरीजों में दूसरा शुरुआती लक्षण बुखार का होता है. अगर आपको बार-बार बुखार होता रहता है तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है. तेज बुखार और पेट दर्द होने पर गुर्दे या पेट के कैंसर का लक्षण होता है.
3 कमजोरी व थकान
अगर आपको चलने फिरने पर भी कमजोरी व थकान का अनुभव होता है तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है. थकान और कमजोरी ब्लड कैंसर और पेट के कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है.
4 शरीर में दर्द
ब्रेन और हड्डियों के कैंसर में शरीर में दर्द का अनुभव होता है. टेस्टिकल कैंसर में भी अंडकोष में दर्द का अनुभव होता है. ब्रेन में ट्यूमर होने पर भी सिरदर्द की परेशानी होती है. अगर आपको भी इस तरह के दर्द होते हैं तो यह कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.
5 त्वचा का रंग बदलना
यह भी सबसे आम लक्षण हैं. अगर आपकी त्वचा का रंग अचानक से बदलने लगता है तो यह कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है. कई बार स्किन कैंसर की वजह से भी त्वचा का रंग बदल जाता है.
6 सांस लेने में तकलीफ
कुछ लोगों में फेफड़े के कैंसर का लक्षण सांस लेने में तकलीफ के साथ दिखता है. सांस लेने में तकलीफ और फेफड़ों के आस-पास हल्का दर्द भी लंग कैंसर का लक्षण हो सकता है.
7 खांसी में खून आना
कई बार फेफड़ों के कैंसर में खांसी में खून आने की समस्या होती है. अगर आपको भी यह समस्या है तो यह लंग कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. इसके अलावा अगर पेशाब और मल में खून दिखता है तो यह ब्लैडर या किडनी का कैंसर हो सकता है.
8 गांठ बनना
अगर शरीर में कहीं भी गांठ बन रही है तो यह कैंसर वाली भी हो सकती है. अगर आपके शरीर में कहीं भी गांठ की समस्या दिखती है तो इसका तुरंत समाधान करा लें. बच्चों में भी कैंसर के शुरुआती लक्षण दिखाई देते हैं.
9 गले में परेशानी
अगर आपको बार-बार गले की परेशानी होती है तो यह गले के कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है. कुछ लोगों को खाना निगलने में भी परेशानी होती है. खाना निगलने की परेशानी गले के कैंसर का लक्षण है. ओरल कैंसर से भारतीय पुरूषों को सबसे ज्यादा खतरा, जानें कारण और बचाव.
10 खांसी भी कैंसर का लक्षण
कई मामलों में कैंसर का लक्षण खांसी भी होता है. अगर लंबे समय तक खांसी की समस्या रहती है तो यह कैंसर की शुरुआती लक्षण हो सकता है. थायरॉयड कैंसर होने पर खांसी की परेशानी होती है.
11 पेट में जलन होना
अगर आपको खाना खाने के बाद या खाली पेट जलन होती है तो यह भी कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है. कई बार लोग इसे एसिडिटी की समस्या मानकर छोड़ देते हैं. जो बाद में कैंसर की वजह बन जाता है.
12 डिप्रेशन और पेट दर्द
जी हां कई बार डिप्रेशन की समस्या भी कैंसर की वजह हो सकती है. जब शरीर अंदर से परेशान होता है तो इंसा को डिप्रेशन होने लगता है. अगर पेट में दर्द के साथ डिप्रेशन की समस्या होती है तो यह पेट के कैंसर का लक्षण हो सकता है.
साभार : द हेल्थ साइट्स