वेब पत्रकारों को अपने माउस और की-बोर्ड की ताकत को पहचानने की आवश्यकता – मधुप मणि “पिक्कू”, वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया, पटना जिला की कार्यसमिति की बैठक संपन्न।

8 सितम्बर 2019, पटना। मीडिया की नयी कन्सेप्ट वेब मीडिया के पत्रकारों का राष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता अब बहुत जल्द दिखने वाला है। अब उपेक्षा के बदले उपेक्षा के नये तेवर के साथ वेब जर्नलिस्ट भी अपनी ताकत का एहसास कराने हेतू बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों का ‘‘ग्लोबल समिट’’ कराने की योजना को अमली जामा पहनाने जा रहे हैं।

ग्लोबल समिट लिए पटना इकाई ने कसी कमर

वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया (WJAI) की पटना इकाई इसके लिए कमर कस चुकी है। आज पटना के डाकबंगला रोड स्थित ‘‘पटना वन माॅल’’ के एटीएन लाईव सभागार में एसासिएशन के पटना इकाई के गठन के पश्चात पहली कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी।

 

पटना इकाई पर है बड़ी जिम्मेवारी

बैठक को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय कमिटी के संयुक्त सचिव मधुप मणि ‘‘पिक्कू’’ ने कहा कि संगठन के निबंधन के बाद पटना कमिटी की जवाबदेही बढ़ गयी है। सदस्यता बढ़ाने से लेकर ग्लोबल समिट को सफल करना बहुत कुछ पटना इकाई पर निर्भर है। उन्होने उपस्थित वेब पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको अपने माउस और की-बोर्ड की ताकत को पहचानने की आवश्यकता है।

उपेक्षा के बदले उपेक्षा का दम रखते हैं हम

वहीं केन्द्रीय कमिटी की पदाधिकारी लीना जी ने सरकार से वेब पत्रकारों को मान्यता देने की बात को दोहराते हुए कहा कि आज की तिथि में कोई भी डिजिटल मीडिया की भूमिका को नकार नहीं सकता है। क्योंकि हम उपेक्षा के बदले उपेक्षा करने का दम रखते हैं।

भयमुक्त वातावरण में कार्य करने हेतु मजबूती जरुरी

 इसके पूर्व बैठक की अध्यक्षता करते हुए पटना इकाई के अध्यक्ष बालकृष्ण ने कहा कि पटना जिला इकाई के पास बहुत बड़ी जिम्मेवारी है, जिसे हम सबको मिलकर पुरा करना होगा। हमारा लक्ष्य यह हो कि कोई भी पत्रकार भयमुक्त वातावरण में कार्य सके।

अपने हितों की रक्षा के लिए संघर्ष के लिए भी तैयार हैं हम

बैठक का संचालन पटना इकाई के सचिव अक्षय आनन्द ने किया। उन्होने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य है वेब पत्रकारों मान-सम्मान दिलाना और उनके हितों की रक्षा करना, इसके लिए हम संघर्ष करने को भी तैयार हैं।
कार्यसमिति में बेब जर्नलिस्ट को काम करने में होने वाली परेशानियों पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस चर्चा में सबों ने अपनी समस्याओं को अपने-अपने प्रकार से रखी।

जिला पदाधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखेंगे

जिला समिति के पदाधिकारी अमित शाखेर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे पहले हमें अपने संगठन के प्रतिनिधिमंडल को जिला के सुचना जनसम्पर्क अधिकारी और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों से मिलकर अपने संगठन की जानकारी देना और अपने महत्व के बारे में बताना होगा ताकि उन्हें नयी डिजिटल मीडिया के महत्व का पता चल सके। वत्र्तमान परिवेश में डिजिटल मीडिया के महत्व को नकार कर चलना सम्भव नहीं है।

सरकार वेब पत्रकारों के जारी करे दिशा-निर्देश

जिला के पदाधिकारी मनन गोस्वामी ने पत्रकारों की समस्याओं को देखते हुए मुख्य मांग सरकार से की. उनके अनुसार वेब जर्नलिस्ट की अहमियत पर दिशानिर्देश सरकार द्वारा जारी किया जाए ताकि वेब जर्नलिस्ट अपनी भूमिका व्यवस्थित तरीके से निभा सके और समाज में उन्हें सम्मान की दृष्टिकोण से व्यवहार मिले।
वहीं इन्द्रमोहन पाण्डेय ने ग्लोबल समिट की तैयारियों पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला कमिटी इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
इसके पूर्व एसोसिएशन की पटना जिला कार्यसमिति ने कुछ प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव जिला कमिटी के संगठन प्रभारी सुजीत गुप्ता ने पेश किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके अन्र्तगत संगठन में वेब पत्रकारों की संख्या को बढ़़ाना खास कर महिला पत्रकारों की आगे लाने के लिए प्रयास करना और उन्हें प्रोत्साहित करना, ग्लोबल समिट की सफलता के लिए उपसमिति बनाना आदि शामिल है।
इस बैठक में वेब जर्नलिस्ट के प्रशासनिक महत्व पर भी चर्चा की गई। संगठन को विस्तार करने पर जोर दिया गया।
कार्यसमिति में वेब पत्रकारों की समस्या एवं निवारण पर भी चर्चा की गयी।
कार्यसमिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष आनद कौशल, राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन के दिशा-निर्देश पर बतौर पर्यवेक्षक एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता निखिल के डी वर्मा, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मधुप मणि ‘‘पिक्कू’’ और लीना जी उपस्थित रहे।
कार्यसमिति को पारसनाथ, सुजीत गुप्ता, सूरज कुमार, प्रकाश सिन्हा, जय कांत चैधरी, बसंत सिन्हा, नवीन सिंह, अकरम अली, सुधाकर पांडे ने भी सम्बोधित किया। बैठक में एसोसिशन से जूड़े कई पत्रकार भी मौजूद थें।

Related posts

Leave a Comment