उपचुनाव का परिणाम एनडीए पर जनता के विश्वास का प्रमाण : नीतीश प्रभाकर चौधरी

कहा- देश की जनता अब सिर्फ विकास चाहती है।

दरभंगा: चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव नतीजों ने विपक्ष को आईना दिखा दिया है और जनता का एनडीए पर भरोसा भी। डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताने के लिए वहां के मतदाताओं को धन्यवाद। इसके लिए बिहार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश मुखिया नरेंद्र मोदी के साथ ही जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य संजय झा, बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, भाजपा के दौनो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, एलजेपी (रा) के चिराग पासवान और हम नेता जीतन राम मांझी सहित सभी एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई। जिन्होंने अपनी मेहनत और रणनीति से राजनीति के रणनीतिकार प्रशांत किशोर को चारो खाने चित्त कर दिया। उक्त बातें दरभंगा के अलीनगर विधानसभा सीट से भावी प्रत्याशी नीतीश प्रभाकर चौधरी ने पत्रकारों को एनडीए की जीत पर बधाई देते हुए कही. उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे आने के बाद देश की विपक्षी पार्टियों और उनके नेताओं को सबक लेना चाहिए. उन्हें समझना चाहिए कि देश की जनता अब सिर्फ विकास चाहती है. बिहार में डबल इंजन की सरकार बिहार को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है और लोगों का उस पर भरोसा है, जिसे वह कितनी भी कोशिश कर ले, डीगा नहीं सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *