सम्मान मिलने से जवाबदेही भी बढ़ती है, एक्टर डायरेक्टर दीप श्रेष्ठ को मिला JP NATIONAL AWARD 2024

26 दिसंबर, 2024, नई दिल्ली।

बुधवार को नई दिल्ली मे लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्यन विकास केन्द्र द्वारा आयोजित जे पी नेशनल अवार्ड 2024 मे फिल्म और टी वी सेक्टर मे बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड एक्टर डायरेक्टर दीप श्रेष्ठ को दिया गया।
दिल्ली के इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर मे आयोजित इस समारोह में पुर्व सांसद भाजपा और एस आई एस के संस्थापक आर के सिन्हा जी और नरकटियागंज से भाजपा विधायिका रश्मि वर्मा और अभय के हाथो दीप श्रेष्ठ को पुरस्कार मिला। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में टूरिज़्म और कल्चर मंत्री सह सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में कई जाने माने कई फिल्मी हस्तियों और सामाज में विभिन्न तबको मे काम करने वाले सेवक को भी सम्मानित किया गया।
यह समारोह पिछले आठ सालों से आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मान से नवाजे जाने के बाद एक्टर और डायरेक्टर दीप श्रेष्ठ ने कहा सम्मान मिलने के बाद लोगों की अपेक्षाएं पर खरा उतरना के लिए जवाबदेही भी और बढ़ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *