एनी बेसेंट इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी और खाद्य महोत्सव का आयोजन

पटना : एनी बेसेंट इंटरनेशनल स्कूल में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी विज्ञान परियोजनाओं का प्रदर्शन किया और विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्याम रजक एवं बिहार पुलिस संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम में विशेष रूप से स्कूल के निदेशक शैलेंद्र सिंह, चेयरमैन दिलीप सिंह और प्रबंधक प्रमुख आदित्य प्रताप भी उपस्थित रहे। इन गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना की और इस कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी विभिन्न नवाचारों और परियोजनाओं को प्रस्तुत किया, जो विज्ञान के क्षेत्र में उनके ज्ञान और रचनात्मकता को दर्शाते हैं। वहीं खाद्य महोत्सव में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया गया, जिससे उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में रवि, निशु, एंजेल, आदित्य, विकास और श्रेया द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट की सभी ने तारीफ की। कार्यक्रम का समापन बहुत ही उत्साह और जोश के साथ हुआ और सभी ने इसे एक सफल और यादगार आयोजन माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *