पीएफआई पर सरकार क्यों नहीं प्रतिबंध लगा रही-शिवानंद

पटना। राजद के राष्टï्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार के कई जि़लों में एनआईए ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि छापामारी पीएफ आई के अड्डों पर की जा रही है। पीएफ आई एक इस्लामिक आतंकवादी संगठन है ऐसा बताया जा रहा है उस पर सरकार ने अब तक प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया है।

जैसे आतंकवादी संगठन से जुड़े रहने के आरोप में सिम्मी नामक मुस्लिम युवाओं के संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है अगर सरकार पीएफ आई को भी आतंकवादी संगठन मानती है तो अब तक इस पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया गया है। बीते माह पीएम के कार्यक्रम में फुलवारीशरीफ में पीएफआई से जुड़े आतंकी गिरोह को लेकर काफी शोर मचा था। उसके बाद क्या हुआ इसकी कोई जानकारी बिहार की जनता को नहीं है। आज अचानक खबर मिल रही है कि बिहार के कई जि़लों में पीएफ आई का अड्डा है। उन्हीं अड्डों पर छापामारी हो रही है।

अचानक हो रही इन छापेमारियों के पीछे बिहार का बदला हुआ राजनीतिक संदर्भ तो नहीं है। शिवानंद तिवारी ने कहा कि हम चाहेंगे कि फु लवारी शरीफ में जिसे पीएफ आई का महत्वपूर्ण केंद्र बताया गया था। आतंकवादी गिरोह के सदस्य होने के आरोप में कुछ युवकों को गिरफ़्तार किया गया था उस मामले में अद्यतन स्थिति क्या है इसकी जानकारी बिहार की जनता को दी जाए। अमूमन हो यही रहा है कि आतंकवादी गिरोह से रिश्ता रखने के आरोप में नौजवानों को गिरफ़्तार कर जेल में डाल दिया जाता है।

बरसों जेल में रहने के बाद बाद जब उनके विरुद्ध कोई साक्ष्य नहीं मिलता है तो अदालत द्वारा बरी कर दिया जाता है लेकिन इस बीच उनका पूरा जीवन बर्बाद हो जाता है। उन्होंने सरकार से मांग किया कि जांच एजेंसी को अब तक क्या साक्ष्य मिला है उसके बिहार की जनता से साझा किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *