इंटर स्कूल रंग भरो एवं चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

आज दिनांक 9 सितंबर 2022 दिन शनिवार को सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान दीपायन द्वारा इंटर स्कूल रंग भरो चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन. पटना के यूथ हॉस्टल फ्रेजर रोड पटना में सुबह 11:00 बजे से किया गया.

इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभिन्न स्कूल के बच्चे ( संत मैरी स्कूल कंकड़बाग,सुदर्शन सेंट्रल स्कूल कंकड़बाग ,ज्ञानस्थली स्कूल पटना सिटी , लीड इंटरनेशनल स्कूल, संत मार्स अकैडमी ,सन इंटरनेशनल स्कूल ,दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल, सुदर्शन सेंट्रल स्कूल पटना सिटी, बचपन इत्यादि स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया.

बताते चलें कि यह प्रतियोगिता दो चरण में ली गई,प्रथम चरण स्कूल में आयोजित की गई चयनित बच्चों का आज प्रतियोगिता हुआ, प्रतियोगिता में 4 वर्ग थे ग्रुप ए कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक,ग्रुप बी कक्षा प्रथम से तृतीय तक एवं ग्रुप सी में कक्षा चतुर्थ से वर्ग सप्तम एवं ग्रुप सी में कक्षा अष्टम से दशम तक के बच्चों ने भाग लिया.

इस प्रतियोगिता में सभी चयनित बच्चों को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से नवाजा जाएगा. सभी वर्गो से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं सभी स्कूल जो इस प्रतियोगिता में भाग लिए हैं उन्हें भी पुरस्कार दिया जाएगा.

इस बात की जानकारी संस्था के सचिव भानु प्रकाश एवं संयोजक अमर कुमार सिन्हा और को ऑर्डिनेटर अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी दी. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में संस्था के शुभम सिन्हा और शुभ कुमार एवं सभी स्कूल के शिक्षक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *