पटना। नीतीश कुमार को पीएम मोदी द्वारा समाजवादी कहने पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जिसका बेटा बेटी ही नहीं है उसमें मैं क्या कर सकता हूं। नीतीश कुमार को बेटा तो है पर चुनाव लडऩे लायक ही नहीं है। भगवान करे सबको बच्चे हों ताकि परिवार को आगे बढ़ा सके। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने आवास पर विधायकों व विधान पार्षदों के साथ विधान परिषद चुनाव को लेकर बैठक की। लालू के पटना पहुंचते ही राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह है तथा बैठकों का दौर भी जारी है। लालू ने विधान परिषद के लिए पटना जिले के उम्मीदवार की घोषणा कर दी। कार्तिकेय सिंह विधान परिषद में पटना जिले के उम्मीदवार होंगे। मालूम हो कि कार्तिकेय सिंह अनंत सिंह के नजदीकी माने जाते हैं। लालू प्रसाद यादव ने बताया के 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद के चुनाव के लिए तमाम उम्मीदवारों की घोषणा 13 फ रवरी को की जाएगी। उम्मीदवारों की घोषणा के लिए प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। नीतीश कुमार को समाजवादी कहे जाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कौन सही कर रहा है और कौन गलत पहले दोनों इसका फैसला कर लें। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी जदयू को दमनकारी और उत्पीडऩ वाली पार्टी बताते थे। वहीं नीतीश कुमार भाजपा को बड़का झूठा पार्टी करार देते थे और आज अगर समाजवादी कह रहे हैं तो बताएं कि पहले सच कह रहे थे या आज सच कह रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी के साथ गठबंधन दल के लोगों को भी टिकट दिया गया है लेकिन जब कांग्रेस की बात पूछी गयी तो तेजस्वी ने कांग्रेस के नाम पर चुप्पी साध ली। इस बैठक में लालू के साथ जगदानंद सिंह, मीसा भारती और श्याम रजक सहित कई नेता मौजूद रहे।
Related posts
-
नवरात्री डांडिया नाईट – 2024 में एलएसडी बैंड ने मचाया धमाल
पटना : अष्टमी की रात लेडी स्टीफेन्सन हॉल डांडिया की धुन से सराबोर रहा। रात भर... -
औरंगाबाद जिला प्रेस क्लब के चुनाव में विकास सिंह बने अध्यक्ष और संजय सिन्हा महासचिव
नियमानुसार सम्पन्न करायी गयी चुनाव प्रक्रिया : कमल किशोर औरंगाबाद। बुधवार को कर्मा रोड स्थित चित्रगुप्त... -
समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये कमलनयन श्रीवास्तव को मिला मृदुराज प्रतिभा सम्मान
पटना, मृदुराज फाउंडेशन के द्वारा पटना में स्मृतिशेष मृदुला सिन्हा एवं राजकिशोर प्रसाद की 9वीं पुण्यतिथि...