अब लालू प्रसाद बिहार महागठबंधन के ड्राइविंग सीट पर, बबाल होना निश्चित,
जदयू लगा किनारे, कांग्रेस कर रही है मोल भाव,
बामपंथी का बिहार में विस्तार का सपना चकनाचूर, नीतीश-लालूजी मिलकर कर रहे हैं इनकी सर्जरी
पटना 7 अगस्त 2023
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में अनिश्चितता पर तंज कसते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के दलों में सीट बंटवारे में उठापटक तय है।
श्री सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी को अपने आवास पर वूलाकर लालूजी ने उनसे सीक्रेट डील कर ली है औऱ जदयू को किनारे लगा दिया है।कांग्रेस को औऱ1 मंत्रीपद से ज्यादा नहीं देने पर अड़े नीतीश कुमार जी को अब 2 मंत्रीपद और देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।2 मंत्रीपद औऱ पाने का एलान बिहार कांग्रेस का अध्यक्ष पहले ही कर चुके हैं।अब उन्होंने बोर्ड औऱ निगम में भी अपना दाबा ठोक दिया है।यह सब लालू जी के इशारे पर हो रहा है।
श्री सिन्हा ने कहा कि बिपक्षीयों की मुम्बई में होने वाली आगामी वैठक में भी नीतीश कुमार को संयोजक नहीं वनाया जायगा।कांग्रेस पार्टी अभी भी नीतीश जी पर विश्वास करने के लिये तैयार नहीं है।उसे एक मात्र लालू जी पर भरोसा है जिनके साथ राहुल गांधी कार्य योजना वना चुके हैं।अब लालू प्रसाद बिहार महागठबंधन के ड्राइविंग सीट पर हैं और इसीलिए ख़राब स्वास्थ्य के बाबजूद बिहार नहीं छोड़ रहे हैं।जबतक नीतीश जी तेजस्वी जी के लिये मुख्यमंत्री पद का त्याग नहीं करेंगे देश स्तर पर बिपक्षीयों के संघटन में उन्हें कोई पद नहीं दिया जायेगा।
श्री सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस के इशारे पर बिहार में जदयू को किनारे लगाने का काम लालूजी ने शुरू कर दिया है।अपने दल के सजायाफ्ता एवम जेल में वंद नेताओं को बाहर लाने का काम उन्होंने पहले ही शुरू कर दिया है।बोर्ड और निगम में अपने दल के कुछ दागी लोगों को जगह दिलाकर उन्होंने तथाकथित सुशासन की धज्जियाँ उड़ा दी है।जदयू अब इनके पीछे पीछे चलने के लिए मजबूर है।
श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार में बामपंथियों के विस्तार के सपनों को लालू जी औऱ नीतीश जी मिलकर चकनाचूर कर रहे हैं।इन्हें न तो मंत्री पद मिला न ही बोर्ड निगम में कोई जगह।2020 चुनाव के बाद प्रथम विधानसभा सत्र में ही नीतीश जी माले के लोगों को सदन में हड़काया था वह अभिलेख में मौजूद है।किसानों औऱ मजदूर के नाम पर राजनीति करने बाले बामपंथी दल किसान औऱ मजदूर विरोधी महागठबंधन सरकार में उनके हित के लिये कुछ नहीं कर पा रहे हैं।इनकी प्रासंगिकता अब ख़त्म हो चुकी है।
श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य की जनता महागठबंधन सरकार औऱ इसमें शामिल सभी दलों का खेल देख रही है।आने वाले चुनावों में जनता के सहयोग से भाजपा इनका सूपड़ा साफ कर देगी।